Pakistan: Kot Lakhpat Jail में 19 साल की काटी सज़ा, जानें Dharam Singh की कहानी | वनइंडिया हिंदी

2021-04-20 81

JAMMU: A man, who was in Pakistan jail, returned to India after 14 years. Dharam Singh served 14 years of imprisonment in Lahore’s Kot Lakhpat Jail. Singh returned to India via the Attari-Wagah border in Amritsar on April 19. Singh is a resident of Jammu and Kashmir’s Doda district and had crossed the border unknowingly in 2003. “He crossed over to Pakistan by mistake in 2003 and served a jail term of 14 years.

भारत का एक नागरिक 19 साल तक पाकिस्तान में जेल की सजा काटकर वापस वतन लौट आया है. इस व्यक्ति का नाम है धर्म सिंह. जो 2003 में सांबा सेक्टर के रास्ते पाकिस्तान गलती से चला गया था, जहां उसे 14 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि इनकी सजा फिर बढ़ा दी गई. ये जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के अधिकारी अरुणपाल सिंह ने बताया कि धर्म सिंह जम्मू कश्मीर के डोडा जिले का रहने वाला है। वो पाकिस्तान की लाहौर स्थित कोट लखपत जेल में सजा काटने के बाद वह सोमवार को वाघा के रास्ते भारत लौटा, जहां बीएसएफ ने उसे कस्टम इमिग्रेशन के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

#PakistanJail #DharamSingh #KotLakhpatJail #OneindiaHindi

Videos similaires